आई फ्लू की चपेट में एनआईटी हमीरपुर, 15 अगस्त तक कक्षाएं सस्पेंड, अधिकतर छात्र आई फ्लू की चपेट में

 

 एजुकेशन डेस्क, हमीरपुर 

मैदानी क्षेत्रों में आईफ्लू फैलने के बाद पहाड़ी राज्य हिमाचल में भी यह संक्रमण बड़ी तेजी से फैल रहा है। इस बीमारी का कारण वातावरण में आई नमी को माना जा रहा । अस्पतालों में रोजाना 30 से 40 मामले आई फ्लू के आ रहे हैं। शिक्षण संस्थानों में खासकर इसका प्रभाव देखा जा रहा है। बात प्रदेश के एकमात्र एनआईटी हमीरपुर की करें तो यहां अधिकतर छात्र आई फ्लू की चपेट में आ गए हैं। इस बीमारी के लगातार फैल रहे मामलों को देखते हुए एनआईटी प्रबंधन ने 3 से 15 अगस्त तक संस्थान में लगने वाली कक्षाओं पर रोक लगाते हुए विद्यार्थियों को हॉस्टल से ही ऑनलाइन कक्षाओं के निर्देश जारी किए हैं। , बताया जा रहा है कि संस्थान में शिक्षा ग्रहण कर रहे लगभग 500 छात्र-छात्राएं आई फ्लू संक्रमण की चपेट में आ गई है.एनआईटी प्रबंधन की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार फिजिकल मोड पर लगने वाली यूजी, पीजी, ड्यूल डिग्री सहित पीएचडी की कक्षाओं को 3 अगस्त से 15 अगस्त तक सस्पेंड कर दिया गया है। इन दो हफ्तों की समयावधि के दौरान सभी छात्र अपने-अपने हॉस्टल या फिर अपने घर से ही ऑनलाइन कक्षाएं लगाएंगे ताकि आईफ्लू के इस संक्रमण को आगे फैलने से रोका जा सके। सभी विभागों के अध्यक्षों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे सुनिश्चित करें कि सभी शिक्षक विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाएं ले रहे हैं। साथ ही छात्रों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने हॉस्टल में रहें और जरूरी न हों तो बाहर न निकलें जबकि एनआईटी कैंपस के बाहर जाने पर छात्रों की पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!