एजुकेशन डेस्क.हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर और संबंधित शिक्षण संस्थानों में बीटेक (डायरेक्ट एंट्री) में प्रवेश लेने के लिए गुरुवार को जमा दो की मेरिट के आधार पर काउंसलिंग हुई। जमा दो के आधार पर आयोजित काउंसलिंग के दूसरे दिन सामान्य वर्ग व सामान्य वर्ग की उप श्रेणियों की काउंसलिंग हुई, जिसमें 158 अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित की गई। जिन अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित हुई है, उन्हें संबंधित शिक्षण संस्थानों में पांच अगस्त सायं चार बजे तक रिपोर्ट करनी होगी, जो तय समय अवधि में संबंधित शिक्षण संस्थान में रिपोर्ट नहीं करेगा, वह सीट खाली मानी जाएगी। तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो जयदेव ने कहा कि बीटेक (डायरेक्ट एंट्री) की तीन चरणों की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो गई है। एमबीए और एमबीए पर्यटन में प्रवेश लेने के लिए प्रस्तावित काउंसलिंग के लिए आवेदन करने की तिथि समाप्त हो गई है। पांच अगस्त को एमबीए और एमबीए पर्यटन में प्रवेश लेने के लिए जिन अभ्यर्थियों ने स्पोर्ट्स, बैकवर्ड एरिया और डिफेंस कोटे से आवेदन किया है, उनके दस्तावेज पांच अगस्त को तकनीकी विवि परिसर में जांच किए जाएंगे।
नए विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में नए विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इंडक्शन कार्यक्रम में पहले बीएचएमसीटी और बीटेक प्रथम सत्र में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों ने भाग लिया। तकनीकी विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो जयदेव और हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बंदला, बिलासपुर के निदेशक कम प्राचार्य डॉ हिमांशु मोंगा ने नए विद्यार्थियों के साथ इंडक्शन कार्यक्रम में संवाद किया। अधिष्ठाता शैक्षणिक ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की ओर से अब सभी नए विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम में प्रथम सत्र में जोड़ा गया है। इंडक्शन कार्यक्रम में नए विद्यार्थियों के साथ स्रोत व्यक्ति का सीधा संवाद होता है। जिसमें विद्यार्थी संस्थान या अपने कोर्स से संबंधित जिज्ञासा के बारे में जानकारी हासिल करता है। साथ ही सभी सहपाठी विद्यार्थियों का एक व्यापक परिचय भी होता है। इस मौके पर बीटेक और बीएचएमसी सहित अन्य विषयों के प्राध्यापक भी उपस्थित रहे।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh
Post Views: 325