हिमाचल पथ परिवहन निगम को मिले 28 सब इंस्पेक्टर

स्टेट ब्यूरो. शिमला
हिमाचल प्रदेश सरकार ने हिमाचल पथ परिवहन निगम के दो दर्जन से अधिक कंडक्टरों को पदोन्नत का तोहफा दिया है। निगम के 28 कंडक्टरों को सब इंस्पेक्टर पद पर प्रोमोट किया गया है। सभी पदोन्नत कंडक्टरों को वर्तमान डिपुओं में ही प्रोमोशन मिली है। पदोन्नत कंडक्टरोंं को 10 दिनों के अंदर निर्धारित डिपुओं में ज्वाइनिंग देनी होगी। अगर किसी कर्मचारी ने समय पर दिए गए डिपो में ज्वाइनिंग नहीं दी, तो उनकी पदोन्नति रद्द करके दूसरे कर्मचारी को पदोन्नत किया जाएगा। निगम ने इसकी नोटिफिकेशन बुधवार को ही जारी की है। हिमाचल पथ परिवहन निगम ने प्रदेश के 14 डिपुओं के 28 कंडक्टरों को पदोन्नत का तोहफा दिया है। निगम कर्मचारी भी पदोन्नति से काफी खुश हैं। उन्होंने स्टाफ को मिठाइयां बांटकर अपनी पदोन्नति का जश्र मनाया। प्रमोट कंडक्टरों में कुल्लू डिपो से कंडक्टर राम सिंह, ओम सिंह, ललित कुमार, बलवीर सिंह, मोहर सिंह व भोला राम, रामपुर डिपो से मीना राम, कालीदास व सुशील कुमार, हैड ऑफिस से सुभाष चंद, देवी चंद व जसवीर सिंह, हमीरपुर डिपो से विजय कुमार व रामलाल, लोकल यूनिट से खीमी राम व नरेंद्र सिंह, तारादेवी डिपो से देवेंद्र कुमार व कुलदीप सारिक, रोहडू डिपो से रविंद्र कुमार व बाबू राम, नाहन डिपो से प्रीतम सिंह व प्रवीण कुमार, परवाणु डिपो से धर्मेंद्र कुमार, बैजनाथ डिपो से सुनील कुमार, मंडी डिपो से भाग सिंह, जोगिंद्रनगर डिपो से बलदेव थ्री, डीडब्ल्यू तारादेवी से नोखी राम और रिकांगपिओ डिपो से कंडक्टर गोपाल सिंह को पदोन्नत कर सब इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नत किया गया है। गौरतलब रहे कि कंडक्टर पद से पदोन्नत हुए सब इंस्पेक्टरों को निगम में दो वर्ष ईमानदारी से सेवाएं देने के उपरांत इंस्पेक्टर पद पर प्रमोट किया जाएगा। इनमें से जो कंडक्टर इंस्पेक्टर प्रमोट होंगे, उन्हें निगम में अगले तीन वर्ष और सेवाएं देने के उपरांत चीफ इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नत किया जाएगा।

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!