पॉलिटिकल डेस्क.हमीरपुर
कांग्रेस की चिंता छोड़ भाजपा को अपना घर देखना चाहिए। प्रदेश कांग्रेस सरकार में सब सही चल रहा है लेकिन भाजपा में नड्डा और अनुराग में गड़बड़ है। कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार ने सर्किट हाउस हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए यह बयान दिया है। यहां पर प्रशासनिक अधिकारियों से बैठक के वह मीडिया कर्मियों से रूबरू हुए।
उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में सब कुछ सही चल रहा है लेकिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अनुराग में सही नही चल रहा है। भाजपा केवल अपने घर को देखें तभी ही कांग्रेस पार्टी पर बयान बाजी करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार चलाना जानती है और देश में विकास करवाना भी जानती है। भारतीय जनता पार्टी को कांग्रेस की ओर नहीं देखना चाहिए बल्कि अपने घर पर ध्यान देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार अच्छा काम कर रही है । आपदा की स्थिति में भी प्रदेश की सरकार ने लोगों राहत पहुंचने में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ी है। लेकिन केंद्र सरकार की ओर से हिमाचल प्रदेश को उतनी मदद नहीं पाई है जितनी कि चाहिए थी। इस मौके पर कांग्रेस महिला की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिता वर्मा सहित काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। हमीरपुर सर्किट हाउस में पहुंचने पर जिला प्रशासन द्वारा कैबिनेट मंत्री चंद्र कुमार का भव्य स्वागत किया गया ।
कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है । उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कुल्लू और जिला मंडी का दौरा कर चुके हैं उन्होंने दिल्ली पहुंचकर हिमाचल को आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया था। लेकिन अभी तक हिमाचल को आर्थिक सहायता नहीं मिल पाई है। केंद्र सरकार से आपदा के लिए जो सहायता सैंक्शन होती है उसी सहायता की एक किस्त हिमाचल प्रदेश को अभी तक मिल पाई है । लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने जनता के बीच ढिंढोरा पीटना शुरू कर दिया है कि हिमाचल प्रदेश को आपदा राहत के लिए केंद्र सरकार की ओर से 300 करोड़ रूपया जारी हो चुका है। जबकी अभी तक केंद्र सरकार की ओर से अतिरिक्त सहायता नहीं मिल पाई है।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh