मानहानि मामले में राहुल गाँधी की सजा पर रोक का स्टेट बार काउंसिल के सदस्य रोहित शर्मा ने किया स्वागत

पॉलिटिकल डेस्क. हमीरपुर

माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की सजा पर लगाई गई रोक का स्टेट बार काउंसिल के सदस्य रोहित शर्मा एडवोकेट ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला तर्कसंगत और न्याय संगत है। रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें भारत की न्यायपालिका पर पूरा भरोसा था और हमेशा रहेगा। रोहित शर्मा ने इस बात पर हैरानगी जताई कि निचती अदालतों ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था। यही नहीं सूरत कोर्ट ने इस मामले में मिलने वाली अधिकतम सजा को ही बरकरार रखा था। रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें पूरा यकीन था कि सुप्रीम कोर्ट राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाएगा क्योंकि वे पूरी तरह से बेकसूर हैं।

स्टेट बार काउंसिल के सदस्य ने कहा कि केंद्र सरकार ने राहुल के बढ़ते हुए कदमों को रोकने का हर संभव प्रयास हमेशा से ही किया है लेकिन वे अपने मंसूबों में कभी कामयाब नहीं हो पाए हैं न ही आगे होंगे। राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी को नसीहत देते हुए चेताया है कि देश कभी सांप्रदायिक एजेंडों से नहीं चलता बल्कि उस देश के संविधान से चलता है। रोहित शर्मा ने कहा कि यह कुदरत का भी नियम है कि सत्य की हमेशा जीत होती है।

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!