जिला ब्यूरो. हमीरपुर
काफी मन्नतों के बाद पैदा हुआ चिराग लेंटल से गिरकर बुझ गया। लेंटल से गिरने के बाद बेसुध हुए बच्चे को देखकर परिजन यही सोचते रहे कि वह रूठ कर सो गया है। लेकिन उन्हें जरा भी इल्म नहीं था कि अब यह चिराग हमेशा हमेशा के लिए बुझ गया है। बताया जाता है कि बच्चा अकसर रूठ कर इसी तरह सो जाता था। आंगन में अन्य बच्चे खेलते रहे तथा आंगन की दूसरी तरफ यह मासूम लेंटल से गिरने के बाद पड़ा रहा। काफी देर तक जब बच्चे ने कोई हरकत नहीं की तो मां ने जाकर देखा तब पता चला कि वह लेंटल से गिरकर घायल हो गया। मां की चीख पुकार सुनने के बाद परिजन बच्चे को लेकर मेडिकल कालेज हमीरपुर पहुंचे। मामला गंभीर होने के चलते बच्चे को मेडिकल कालेज हमीरपुर से पीजीआई रैफर कर दिया गया। वहां पर बच्चे की हालत बिगड़ती चली गई तथा उसे वेंटेलेटर पर शिफ्ट किया गया। परिजन उसे वहां से टांडा लेकर चले गए। बताया यह भी जाता है कि हमीरपुर के एक निजी अस्पताल में वेंटेलेटर है लेकिन उन्होंने रोजाना का खर्च काफी अधिक बता दिया जिसके चलते परिजन बच्चे को लेकर टांडा ले गए। वहां पर उपचार के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया है। जानकारी के मुताबिक नडियाना क्षेत्र में एक दो वर्षीय मासूम लेंटल से गिर गया। उस दौरान बच्चे आंगन में खेल रहे थे तथा बच्चे की मां भी किसी काम में लगी हुई थी। बच्चे के दादाजी भी कार्य में व्यस्त थे उसी दौरान बच्चा चुपके से लेंटल पर चढ़ गया। लेंटल पर चढऩे के बाद वह आंगन में गिर गया। किसी को इस बात का पता नहीं चला कि बच्चा लेंटल से गिर गया है। आंगन में पड़े बच्चे को देखकर लग रहा था कि वह रूठ कर सो रहा है। जब काफी समय तक उसने कोई हरकत नहीं की तो उसकी मां ने नजदीक जाकर देखा तब पता चला कि उसे चोट आई है। बाद में उसे हमीरपुर मेडिकल कालेज ले जाया गया तथा वहां से पीजीआई भेजा गया। मामला बीते रविवार का बताया जा रहा है।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh