मणिपुर में फिर भड़की हिंसा मैतेई समुदाय के 3 लोगों की हत्या, कई घर आग के हवाले

एजेंसी. इंफाल

मणिपुर में एक बार फिर हिंसा की घटना सामने आयी है। इस संबंध में पुलिस ने कहा कि हिंसा की एक ताजा घटना में शनिवार को मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में एक बुजुर्ग व्यक्ति और उसके बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई। संदिग्ध आतंकवादियों ने क्वाक्टा लमखाई गांव पर धावा बोला और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कई घर आग के हवाले कर दिए गए हैं। हमले में कुछ लोग घायल भी हुए हैं। खबर यह भी है कि उग्रवादियों ने दो ग्रामीणों का भी अपहरण कर लिया है। हालांकि अभी इसकी अधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुयी है।

मारे गए लोग मैतेई समुदाय के

हमले के बाद गांव के तमाम लोग अपने घरों से भागकर दूसरी जगहों पर पहुंचे हैं। वहीं पुलिस अतिरिक्त बल के साथ इलाकों में पहुंच गई है और शवों को बरामद कर लिया है। मृतकों की पहचान युमनाम पिशाक मैतेई (67) और उनके बेटे युमनाम प्रेमकुमार मैतेई (39) और एक पड़ोसी युमनाम जितेन मैतेई (46) के रूप में की गई। वहीं इस घटना की सूचना पर प्रशासन ने पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। दो दिन पहले भी शाम के समय बिष्णुपुर में कई जगहों पर फायरिंग की घटना हुयी थी। इसके बाद से यहां पर हालात तनावपूर्ण बन गए थे।

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!