हिमाचल के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में मॉडल अस्पताल बनाने की तैयारी में प्रदेश सरकार

 

 

 

 

 

 

राज्य ब्यूरो. शिमला

हिमाचल सरकार प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में मॉडल हेल्थ को संस्थागत बनाने की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने बजट सत्र में इसकी घोषणा की थी. इस बारे में हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने मुख्यमंत्री की इस घोषणा पर अमल करना शुरू कर दिया है.पहले चरण में राज्य में 34 स्वास्थ्य संस्थानों को मॉडल बनाया जायेगा. इन सभी संस्थानों में मेडिसिन, बाल रोग, स्त्री रोग, हड्डी रोग, सर्जरी, एनेस्थीसिया के विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात किये जायेंगे. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सभी संस्थानों में कम से कम 6 विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की जा रही है. उन्होंने कहा कि शुरुआत में क्षेत्रीय अस्पतालों, जिला अस्पतालों और अन्य संस्थानों को आदर्श बनाया जाएगा. इस संबंध में जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी. इससे लोगों को घरद्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। इसके लिए मॉडल संस्थान बनाए जा रहे हैं।

राज्य के अधिकांश अस्पतालों में स्वास्थ्य विशेषज्ञों की कमी है. यहां तक कि कई जिला अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टर भी नहीं हैं. इसके कारण राज्य के अधिकांश अस्पताल रेफरल यूनिट बनकर रह गये हैं. प्रत्येक मॉडल अस्पताल में 6 विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की जायेगी.

 

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!