पॉलीटिकल डेस्क. हमीरपुर
कभी हजारों युवाओं के काफिले के साथ दिखने वाले भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश सचिव नरेंद्र अत्री रविवार को एक बार फिर से उसी अंदाज में नजर आए। नया दायित्व मिलने के पश्चात अत्री सैकड़ों युवाओं संग पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता प्रो. प्रेम कुमार धूमल से भेंट करने पहुंचे। पूर्व में हिमाचल का खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व एवं प्रतिनिधित्व कर चुके, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला केंद्रीय छात्र संघ के अध्यक्ष रहे , छात्र परिषद के महासचिव रहे, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सचिव रहे, नरेंद्र अत्री ने पार्टी में मिले नए दायित्व के लिए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व वरिष्ठ नेतृत्व का आभार प्रकट किया। प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने नरेंद्र अत्री को नए दायित्व के लिए बधाई दी और विश्वास प्रकट किया कि जिस तरह से उन्होंने आज तक मिले हर दायित्व का जिम्मेवारी पूर्वक निर्वहन किया है आगे भी उसी तरह मेहनत कर संगठन को और ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। इस मौके पर नरेंद्र अत्री ने कहा कि वे लगभग तीन दशकों से संगठन के साथ जुड़े हुए हैं। संगठन ने अभी तक जो भी दायित्व उन्हें दिया है, उन्होने उसे पूरी तन्मयता के साथ निभाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां राष्ट्रवाद का विचार उन्हें संगठन कार्य करने के लिए प्रेरित करता है वहीं नरेंद्र मोदी व प्रो. प्रेम कुमार धूमल जैसा राष्ट्र विकास में समर्पित नेतृत्व हमेशा प्रभावित करता है। इस दौरान युवाओं ने प्रोफेसर धूमल जिंदाबाद ,जेपी नड्डा जिंदाबाद, अनुराग ठाकुर जिंदाबाद के गगनचुंबी नारे भी लगाए।
बहुत पहले मिलना चाहिए था यह ओहदा : धूमल
युवाओं को सम्बोधित करते हुए धूमल ने कहा कि पार्टी में जो स्थान नरेंद्र अत्री को अभी मिला है वह बहुत पहले मिल जाना चाहिए था। बेशक मौका लेट मिला है लेकिन मुझे विश्वास है प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने नरेंद्र अत्री को प्रदेश टीम में स्थान दिया है इससे निश्चित तौर पर प्रदेश भाजपा को मजबूती मिलेगी व पार्टी को लाभ होगा। धूमल ने युवाओं के साथ एक वाक्य को सांझा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री रहते एक बार जब वह और लाल कृष्ण आडवाणी जी शिमला में मॉल रोड पर जा रहे थे तो सामने से युवाओं की एक टोली जय श्री राम के नारे लगाते हुए आ रही थी, तब आडवाणी जी ने मुझसे पूछा कि ये कौन लोग हैं और नारे लगाते हुए क्यों आ रहे हैं। तब मैंने उन्हें बताया कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय,शिमला में हुए छात्र संघ चुनावों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इतिहास में पहली बार नरेंद्र अत्री के नेतृत्व में चारों सीटों पर विजय हासिल की है। विश्वविधालय के छात्र जीत की खुशी में जय श्री राम के नारे लगाते हुए आ रहे हैं।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh