जिला ब्यूरो. ऊना
रेलवे के क्षेत्र में छोटे से प्रदेश हिमाचल प्रदेश को एक और बड़ी सौगात मिली है। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत प्रदेश के एकमात्र सबसे छोटे जिला ऊना स्थित अंब इंदौरा रेलवे स्टेशन का नाम भी इस योजना में शामिल हुआ है। दरअसल रविवार को भारत के 508 रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत शामिल किया गया है उसमें हिमाचल का छोटा सा रेलवे स्टेशन भी शामिल किया गया है।
बताते हैं कि इस योजना में हिमाचल के रेलवे स्टेशन का नाम आने के बाद इस रेलवे स्टेशन का पूरा कायाकल्प हो जाएगा। लगभग 22 करोड़ रुपए की राशि से इस पूरे जंक्शन का सौंदर्यीकरण होगा। यही नहीं हाईटेक टेक्नोलॉजी से इसका विस्तार भी किया जाएगा। इसके अलावा स्थानीय संस्कृति को यहां पर प्रदर्शित करने का अवसर भी प्राप्त होगा। स्थानीय लोगों के उत्पाद यहां पर बिक सकंे इसके लिए विशेष सुविधा यहां पर उपलब्ध रहेगी। आकर्षक प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे पूरे स्टेशन में वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस योजना के तहत इस रेलवे स्टेशन में आने-जाने वाले लोगों के लिए बेहतरीन रास्ते बनाए जाएंगे। यात्रियों के लिए एयर कंडीशन प्रतीक्षालय बनेंगे। दिव्यांग जनों के लिए अलग से रास्ता, अलग से शौचालय बनाए जाएंगे पूरे स्टेशन को नया लुक दिया जाएगा। रास्तों पर बेहतरीन लाइटिंग की व्यवस्था होगी और सबसे बड़ी बात यह है कि 2 वर्ष के भीतर यह तमाम कार्य पूरे होंगे।
बता दें कि इससे पहले इसी स्टेशन से केंद्रीय मंत्री के प्रयासों से वंदे भारत ट्रेन को चलाया गया था जोकि अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि रही है। अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश के अंब इंदौरा स्टेशन का नाम शामिल हुआ है इससे यहां पर आने-जाने वाले लोगों को बेहतरीन सुविधा इस स्टेशन से प्राप्त होगी । बाहरी राज्यों से यहां मंदिरों के दर्शन करने के लिए पहुंचने वाले लोगों को मां चिंतपूर्णी, ज्वाला जी, मां बृजेश्वरी, मां नैना देवी और मां चामुंडा सहित तमाम धार्मिक स्थानों पर जाने की बेहतरीन सुविधा प्राप्त होगी। इस बारे में भाजपा के मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने बताया कि इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बधाई के पात्र हैं।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh