पाकिस्तान में रावलपिंडी जाने वाली हजारा एक्सप्रेस की 10 बोगियां पटरी से उतरीं 20 की मौत 50 से अधिक घायल

एजेंसी . इस्लामाबाद

 पाकिस्तान में रावलपिंडी जाने वाली हजारा एक्सप्रेस की 10 बोगियां रविवार को नवाबशाह के पास पटरी से उतर गईं। इस हादसे में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 50 लोग घायल हो गए। स्थानीय मीडिया में ये जानकारी दी गई है। रेलवे मंडल अधीक्षक सुक्कुर महमूदुर रहमान के अनुसार ट्रेन दुर्घटना में दस डिब्बे पटरी से उतर गए। घायलों को नवाबशाह के पीपुल्स मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रभावित बोगियों से यात्रियों को बाहर निकालने के लिए बचाव प्रयास जारी है। लोको शेड रोहरी से एक ट्रेन घटना स्थल पर पहुंच रही है। रहमान ने कहा, साइट तक पहुंचने में कम से कम तीन घंटे लगेंगे। ट्रेन के पटरी से उतरने के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!