फ्रेंडशिप – डे पर बोले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, इस खास मौके के बीच, आइए रुकें और दोस्ती का जश्न मनाएं

एजेंसी .नई दिल्ली

कहते हैं, दोस्ती का रिश्ता सभी रिश्तों से खास होता है क्योंकि इस रिश्ते में बचपन की नादानियां के साथ मौज-मस्ती और ना जाने ऐसी कितनी ही यादें होती हैं जिसे मरते दम तक नहीं भूला जा सकता है। इंसान अपने जीवन में कितनी ही उपलब्धियां हासिल क्यों ना कर ले लेकिन दोस्त के सामने वह एक साधारण इंसान ही रहता है। ऐसा ही कुछ भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर सोशल मीडिया पोस्ट में देखने को मिला।
दरअसल 5 अगस्त को फ्रेंडशिप डे के खास मौके पर सचिन तेंदुलकर ने एक बेहद ही खास तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में सचिन के साथ उनके कई दोस्त भी नजर आ रहे हैं। अपनी इस तस्वीर के साथ सचिन ने एक बड़ा इमोशनल कैप्शन भी लिखा। अपनी इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, ‘इस खास मौके के बीच, आइए रुकें और दोस्ती का जश्न मनाएं! आज फ्रेंडशिप डे पर, मुझे साहित्य सहवास के अपने पहले दोस्तों और उन अनमोल यादों की याद आती है जो मेरे चेहरे पर तुरंत मुस्कान ला देती हैं और मैं आज भी उनके संपर्क में रहने के लिए खुद को भाग्यशाली मानता हूं। अपने ऐसे दोस्तों को टैग करें और उन्हें बताएं कि वे विशेष हैं!

क्यों मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे
दोस्तों के लिए फ्रेंडशिप डे का बहुत ही खास महत्व है। फ्रेंडशिप को हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है। इस खास दिन पर दोस्त एक दूसरे के लिए प्यार और स्नेह दिखाते हैं। भारत में भी काफी लंबे समय से फ्रेंडशिप डे मनाने का चलन है। जो दोस्त दूर हैं, वह सोशल मीडिया के जरिए इस खास दिन को सेलिब्रेट करते हैं।

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!