स्टेट ब्यूरो. शिमला
वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों के विरोध में दिल्ली में गरजे वन रैंक वन पेंशन – दो की विसंगतियों के विरोध में रविवार को दिल्ली में महारैली का आयोजन किया गया। इस महारैली में विसंगतियों को विरोध करने के लिए हिमाचल प्रदेश से 1500 पूर्व सैनिक व वीर नारियां दिल्ली पहुंचे। ऐतिहासिक रामलीला मैदान इन पूर्व सैनिकों की मांगों को लेकर गूंजी आवाज का गवाह बना। राष्ट्रीय ध्वज के नीचे पूर्व सैनिकों ने संकल्प लिया कि ओआरओपी-टू की विसंगतियों को हल करवाना ही उनका लक्ष्य रहेगा। हिमाचल प्रदेश के सभी 12 जिलों से 1500 से अधिक पूर्व सैनिक व वीर नारियों ने आक्रोश महारैली में भाग लिया । इस महारैली का आयोजन संयुक्त मोर्चा ऑफ पूर्व सैनिक के राष्ट्रीय चेयरमैन वीर बहादुर के द्वारा किया गया था। हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक संयुक्त मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कैप्टन जगदीश वर्मा ने बताया कि काफी संख्या में पूर्व सैनिक सभी जिलों से इस आक्रोश रैली में उपस्थित रहे।
ज्ञात रहे कि पूरे भारत के पूर्व सैनिक व वीर नारियां 20 फरवरी 2023 से लगातार ओआरओपी- दो की विसंगतियों व अन्य शोषणकारी नीतियों के विरुद्ध आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक को भी कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है ।
पूर्व सैनिकों ने इस ऐतिहासिक मैदान जहां से कभी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी आजादी के लिए लड़े तथा लोकप्रिय नेता व पूर्व सैनिक अन्ना हजारे भूख हड़ताल पर रहे इसी स्थान पर हिमाचल के पूर्व सैनिकों व वीर नारियों ने तिरंगे के नीचे शपथ ली की वह मिलकर उनके साथ व उनके परिवारों के साथ हो रहे भेदभाव के नीतियों के लिए संघर्ष करते रहेंगे। इस रैली में मुख्य रूप से कैप्टन जगदीश वर्मा, लेफ्टिनेंट रमेश तपवाल, कैप्टन हेतराम, कैप्टन जेएस पटियाल, कैप्टन बालक राम शर्मा, लेफ्टिनेंट (इंडियन नेवी) एसपी शर्मा, कैप्टन शक्ति चंद, हवलदार परश राम, सूबेदार हेम सिंह, नायब सूबेदार होशियार सिंह, सूबेदार खूब राम, नायक चंद्रशेखर, नायक खेमचंद, सूबेदार नंदलाल तथा कई अन्य पूर्व सैनिक व वीर नारियां उपस्थित रहे।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh