डिपुओं में मलका की जगह ली काले चनों ने , डिमांड को देखते हुए सरकार ने किया दालों में फेरबदल

स्टेट ब्यूरो, शिमला
बच्चों से लेकर बूढ़ों तक भाने वाले काले चने अब एक बार फिर से प्रदेश के डिपुओं में नजर आएंगें। दरअसल महंगाई के इस दौर में काले चनों की बढ़ती डिमांड और मल्का से मुंह फेरते हुए लोगों के जायके को देखते हुए प्रदेश सरकार ने यह कदम उठाया है। इसी माह से राशन डिपुओं में अब मल्का मसर की जगह काले चने मिलना शुरू हो जाएंगें। आपको बता दें कि काले चने बाजार में लगभग 80 रुपए किलो के हिसाब से बिक रहे हैं। ऐसे में कई लोग चाहकर भी इन्हें खरीद नहीं पाते हैं। अब यही काले चने डिपुओं में सस्ते दामों में देने का फैसला लेकर सरकार ने आम जन को राहत देन का  प्रयास किया है। हालांकि काले चने के रेट अभी तय नहीं हुए हैं, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि काले चने 40 से 45 रुपए प्रति किलो के हिसाब से डिपुओं में मिलेंगें। सूत्रों की मानें तो राशनकार्ड धारकों को अब दाल चना और काले चने खरीदने ही होंगें। जबकि मूंग या उड़द दाल में से कोई एक दाल अपनी पंसद के खरीद सकेंगें। ऐसे में प्रदेश के करीब साढ़े 19 लाख राशनकार्ड उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। सूत्रों की मानें तो दालों के तीन माह के टेंडर इसी माह होने हैं। ऐसे में प्रदेश के डिपुओं में दालों की सप्लाई अभी तक नहीं पहुंच पाई है। उम्मीद यही जताई जा रही है कि 15 अगस्त के बाद डिपुओं को दालों की सप्लाई मिल पाएगी। उसके बाद ही राशनकार्ड धारकों को दालें मिल पाएगीं। डिपुओं में राशनकार्ड धारकों को हर माह दाल चना, मल्का मसर, मंूगी और माह दाल मुहैया करवाई जा रही है।

डिपुओं में पिछले माह दालों के यह थे रेट
सस्ते राशन के डिपुओं में जुलाई माह में दाल चना बीपीएल राशनकार्ड धारकों को 26 रुपए, एपीएल को 36 रुपए व एपीएलटी को 59 रुपए, मल्का दाल में बीपीएल की 53 रुपए, एपीएल को 63 रुपए व एपीएलटी को 87 रुपए, मूंग दाल में बीपीएल को 72 रुपए, एपीएल को 82 रुपए व एपीएलटी को 98 रुपए और माह दाल में बीपीएल को 58 रुपए, एपीएल को 68 रुपए व एपीएलटी राशनकार्ड धारकों को 93 रुपए प्रति किलो के हिसाब से मुहैया करवाए गए थे।

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!