स्टेट ब्यूरो . शिमला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के छैला में मंगलवार शाम को ब्रेक फेल होने की वजह से सेब से लदे ट्राले की चपेट में 4 गाड़ियां आ गई। इस हादसे में कार सवार एक महिला सहित 2 लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक नारकंडा से ट्राला राजगढ़-सोलन होते हुए हिमाचल से बाहर की मंडी को जा रहा था। मगर, चालक गलती से छैला कैंची से सैंज-राजगढ़ के बजाय छैला बाजार की और चला गया और वह छैला बाजार पहुंचने से पहले ही यह हादसा हो गया और बेकाबू ट्राला सड़क पर पलट गया।ट्राले की चपेट में चार गाड़ियां आई। तीन गाड़ियों को ट्राले की टक्कर से काफी नुकसान हुआ है, जबकि चौथी गाड़ी इसके नीचे दब गई। इसे JCB और LNT की मदद से ट्राले के नीचे से निकाला गया और इससे दो लोगों के शव बरामद किए गए।पुलिस की अब तक जांच के अनुसार यह हादसा ट्राले की ब्रेक फेल होने से हुआ है।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh