क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए टिकटों की बिक्री 25 अगस्त से, 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

स्पोर्ट्स डेस्क. नई दिल्ली

वनडे वर्ल्ड कप के टिकटों की बिक्री 25 अगस्त से शुरू होगी। टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से खेला जाएगा। टूर्नामेंट के 41 दिन पहले वॉर्म-अप और भारत को छोड़कर बाकी टीमों के ग्रुप स्टेज मैचों के टिकट बिकना शुरू होंगे। भारत के मैचों के टिकट 5 अलग-अलग फेज में खरीद सकेंगे। जबकि सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के टिकट 15 सितंबर से बिकना शुरू होंगे।

सभी टिकट ऑनलाइन खरीदे जा सकेंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वर्ल्ड कप का अपडेटेड शेड्यूल जारी करने के बाद ही टिकट बिक्री की डिटेल भी शेयर कर दी।

7 फेज में वर्ल्ड कप के टिकट बिकेंगे

• 25 अगस्त- भारत को छोड़कर बाकी देशों के वॉर्म-अप और वर्ल्ड कप मैचों के टिकट बिकना शुरू होंगे।

• 30 अगस्त- गुवाहाटी और तिरुअनंतपुरम में भारत के वॉर्म-अप मैचों के टिकट बिकेंगे।

• 31 अगस्त- भारत के ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ मैच के टिकट बिकेंगे। मैच 8, 11 और 19 अक्टूबर को होंगे।

• 1 सितंबर- भारत के न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ मैच के टिकट बिकेंगे। मैच 22 और 29 अक्टूबर के साथ 2 नवंबर को होंगे।

• 2 सितंबर – भारत के साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के खिलाफ मैच के टिकट बिकेंगे। मैच 5 और 12 नवंबर को होंगे।

3 सितंबर – भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के टिकट बिकेंगे। मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा ।

• 15 सितंबर – 2 सेमीफाइनल और फाइनल के टिकट बिकेंगे। 15 नवंबर को मुंबई और 16 नवंबर को कोलकाता में सेमीफाइनल होगा। फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!