स्पोर्ट्स डेस्क
भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में अपना अजेय अभियान जारी रखा है। टीम ने टूर्नामेंट के आखिरी लीग मुकाबले में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 4-0 से हराया। यह भारत की पाकिस्तान पर 65वीं जीत है। दोनों के बीच अब तक 83 मुकाबले खेले जा चुके हैं।चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने डबल गोल दागे। उन्होंने 23वें और 15वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया। एक-एक गोल जुगराज सिंह और आकाशदीप सिंह की स्टिक से आए । राज ने मुकाबले के 36वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किया, जबकि आकाशदीप सिंह ने 55वें मिनट में फील्ड गोल किए।.भारतीय टीम ने आक्रामक शुरुआत की, हालांकि शुरुआती मिनटों में टीम ने पेनल्टी गंवाई, लेकिन कृष्ण बहादुर पाठक ने शानदार बचाव किया। फिर 8वें मिनट में रेफरी ने जुगराज सिंह को ग्रीन कार्ड दिखा दिया। क्वार्टर के आखिरी मिनट में भारत को पेनल्टी मिला और पाकिस्तानी कप्तान उमर भुट्टा को ग्रीन कार्ड दिखाया गया। इस पेनाल्टी कॉर्नर का फायदा उठाते हुए भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने शानदार ड्रेग फ्लिक के साथ गोल दागा।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh