एजेंसी.नई दिल्ली
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के बिलासपुर, धर्मपुर व देहरा- जसवां प्रागपुर के 18 ज़िला परिषद सदस्य केंद्रीय सूचना प्रसारण व युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री के आमंत्रण पर नई दिल्ली पहुंचे जहां उन्होंने मॉनसून सत्र के दौरान संसद भवन का अवलोकन किया व कई माननीय मंत्रीगणों, गणमान्यों व सदस्यों से मिलकर सार्थक चर्चा- परिचर्चा की। सभी सदस्यों ने कर्त्तव्य पथ का भी भ्रमण किया।केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर सांसद श्री अनुराग ठाकुर ने सभी सदस्यों की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद जेपी नड्डा जी, लोकसभा स्पीकर श्री ओम बिड़ला, रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पियूष गोयल, कानून मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल, संसदीय कार्यमंत्री श्री प्रह्लाद जोशी व समेत कई सांसदों व अन्य गणमान्यों से भेंट कराई।संसद भवन में गणमान्यों से भेंट को बेहद ज्ञानवर्धक बताते हुए हिमाचली जिला परिषद् सदस्यों ने कहा, “सभी माननीयों ने मानसून सत्र के दौरान अपना अमूल्य समय हमें दिया, हमसे अपने निजी अनुभव साझा किये इसके लिए हम सदैव उनके आभारी रहेंगे। हम सभी को बहुत कुछ सीखने को मिला है जो आगे सार्वजनिक जीवन में हमारे बहुत काम आएगी”जिला परिषद सदस्यों में बिमला देवी, मान सिंह, कुमारी मुस्कान, प्रेम सिंह, बेली राम, सत्या, मदन कुमार, कुमार गौरव, राज कुमार, जगदीश चंद्र, बन्दना गुलेरिया, मीणा कुमारी, अश्विनी कुमार, अनु कुमारी, संजय कुमार, ईशान शर्मा जी शामिल रहे।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh