क्राइम रिपोर्टर. नालागढ़
हिमाचल प्रदेश, के नालागढ़ में पंजाब के जालंधर जिले के 2 भाइयों की हत्या कर दी गई है। हत्या के आरोपी भी पंजाब राज्य के बताई जा रहे हैं। बताते हैं कि हमलावरों ने दोनों को सोलन के नालागढ़ में सड़क चाकू से गोद-गोद कर मारा गया। इस डबल मर्डर की वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।
हैरानी की बात तो यह है कि हमलावर चाकू से गोद-गोद कर सड़क के किनारे दोनों भाइयों को मार रहे थे और पास से लोग आ जा भी रहे थे, लेकिन किसी ने भी दोनों भाइयों को हमलावरों से छुड़ाने की कोशिश नहीं की । मर्डर की यह वारदात मौके पर खड़े किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन में कैद की और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक जालंधर के उपमंडल नकोदर के तहत आने वाले गांव खीवा के 2 सगे भाई वरूण और कुणाल हैं। दोनों पर पंजाब से आए 3 हमलावरों ने नालागढ़-रामशहर मार्ग पर प्रीत कालोनी के पास तेजधार हथियारों से हमला किया। दोनों भाइयों को बुरी तरह से मारा गया। अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।नकोदर (जालंधर) के खीवा गांव निवासी सगे भाई वरुण और कुणाल नालागढ़ के वार्ड-6 में किराये के मकान में रहते थे। घटना को अंजाम देने वाले आरोपी भी नकोदर से आए थे।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh