एंप्लॉयमेंट डेस्क. डेस्क
हमीरपुर – केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर के पूर्व छात्र का भारतीय सेना की ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई में चयन हुआ है। यहां ट्रेनिंग के उपरांत राहुल भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनेंगे। राहुल की इस उपलब्धि ने केवल अपने माता-पिता का नाम और गांव का नाम रोशन किया है, बल्कि अपने उस स्कूल के कंधों पर भी सितारे लगा दिए हैं, जहां से उसने अपनी शिक्षा ग्रहण की थी। दरअसल सेना मुख्यालय द्वारा जारी की गई मेरिट लिस्ट के अनुसार केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर के पूर्व छात्र रहे राहुल शर्मा का भी चयन भारतीय सेना के अग्रणी अधिकारी प्रशिक्षण संस्थान ऑफिसर ट्रेनिंग अकैडमी, चेन्नई के एसएससी टेक-61 कोर्स लिए हुआ है। इस बात की जानकारी जैसे ही केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में लगी, तो विद्यालय में जश्न का माहौल बन गया। दरअसल राहुल के पिता जो कि मौजूदा समय में केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में लाइब्रेरियन हैं वे पूर्व में सेना में रहे हैं। ऐसे में उनके स्थानांतरण होने से राहुल शर्मा की पढाई कई केंद्रीय विद्यालयों में संपन्न हुई। राहुल ने कक्षा दसवीं केंद्रीय विद्यालय ओएलफ देहरादून तथा जमा दो विज्ञान की परीक्षा केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर से प्राप्त की। बी टेक (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन) की उपाधि जवाहर लाल नेहरु गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज सुंदरनगर तथा एमबीए की उपाधि भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान नोयडा से प्राप्त की। वर्तमान में राहुल के पिता केशव राम शर्मा केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में पुस्तकालयाध्यक्ष के रूप में सेवाएं दे रहे हैं एवं माताजी गृहणी हंै। मूलत: इनका परिवार गांव सरध्वार उप तहसील रिवालसर, जिला मंडी का निवासी है। राहुल का बचपन से ही सेना के प्रति गहरा लगाव था और सेना में ऑफिसर बनने का सपना था। इसी सपने को साकार करने के लिए विद्यालयी शिक्षा के समय भारत स्काउट्स एंड गाइड का प्रशिक्षण लिया और राज्य पुरस्कार प्राप्त किया। कॉलेज के समय में एनसीसी का प्रशिक्षण लिया तथा सी सर्टिफिकेट प्राप्त किया। राहुल शर्मा अपनी सफलता के लिए अपनी कड़ी मेहनत के साथ-साथ अपने माता-पिताजी, गुरुजनों, परिवारजनों, बुजुर्गों के आशीर्वाद तथा मित्रजनों की शुकामनाओं के लिए दिल से आभार प्रकट करते हैं। केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर के प्राचार्य सुनील चौहान ने बताया कि राहुल शर्मा एक मेहनती छात्र होने के साथ-साथ खेलकूद प्रतिस्पर्धाओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग लेता रहा है। प्राचार्य ने राहुल शर्मा, माता-पिता, परिवारजनों, शिक्षकों एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं को इस उपलब्धि पर बधाई दी एवं राहुल के उज्जवल भविष्य की कमाना की।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh