पॉलिटिकल डेस्क. हमीरपुर
सोशल मीडिया पर पिछले दिनों एक पोस्ट डालकर सियासी गलियारों में नई चर्चा छेड़ने वाले सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने शनिवार को हमीरपुर में एक कार्यक्रम के दौरान बड़े ही डिप्लोमेटिक तरीके से अपनी बात की सफाई मीडिया को दी . एक तरफ उन्होंने माना कि सोशल मीडिया पर उन्होंने पूरे होशो हवास में पोस्ट डाली थी लेकिन साथ ही कहा कि यह एक विचार था जो उनके मन में आया और उन्होंने पब्लिक से सजा कर दिया । यही नहीं राणा ने कहा कि वह कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं और हमेशा पार्टी के लिए काम करते रहेंगे । राणा यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि मुझे मंत्री पद का कोई लालच नहीं है लेकिन युवाओं के मसले वे उठाते रहेंगे चाहे वे पक्ष में रहे या विपक्ष में . । उन्होंने कहा कि दरअसल वह पोस्ट समाज के हर वर्ग के लिए थी कि लड़ाई झगड़े में कुछ नहीं रखा। आपस में सब मिलजुल कर रहें। इसमें मैंने कौरवों और पांडवों का उदाहरण भी दिया था कि पांडवों ने मात्र 5 गांव ही मांगे थे, लेकिन कौरव एक तिनका भी देने के लिए तैयार नहीं थे, जिसका परिणाम यह हुआ कि महाभारत जैसा युद्ध हुआ और लाखों लोगों का नरसंहार हुआ।
राजेंद्र राणा ने कहा कि जो पोस्ट मैंने डाली है उसका सब अपने-अपने हिसाब से आकलन कर रहे हैं। कोई क्या सोचता है वह उसपर निर्भर करता है। मैंने पोस्ट में यह कहा था कि विवादों से बचना चाहिए। लड़ाई-झगड़ों से हमेशा नुकसान ही होता है . राणा ने कहा कि जो विवादों से दूर रहते हैं वही दिलों पर राज करते हैं। राणा ने कहा कि इसका मतलब यह कि हमें हमेशा विवादों से दूर रहना चाहिए। राजेंद्र राणा की पोस्ट के बाद कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार के बयान को लेकर पूछे गए सवाल पर राणा ने कहा कि कांग्रेस में किसी तरह की अंतरकलह नहीं है। चौधरी चंद्र कुमार ने जो कहा है वह उनका अपना मत हो सकता है, लेकिन इसमें कोई विरोधाभास नहीं है। जब राणा से पूछा गया कि एकाएक ऐसी पोस्ट क्यों तो उन्होंने कहा कि आदमी शुरुआत कभी भी कहीं से तो करता है। भले ही राजेंद्र राणा ने शनिवार को सोशल मीडिया पर डाली अपनी पोस्ट को लेकर मीडिया के सामने सफाई भी हो लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता की सुजानपुर से लगातार तीसरी बार विधायक बनने वाले और भाजपा के घोषित मुख्यमंत्री चेहरे को वर्ष 2017 में हराकर ख्याति अर्जित करने वाले राणा के मन में एक टीस जरूर है है जिसे भी दबा कर बैठे हैं.
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh