पाकिस्तान में अनवर उल हक होंगे केयरटेकर प्रधानमंत्री, शहबाज शरीफ के इस्तीफे के बाद फैसला

एजेंसी . इस्लामाबाद

पाकिस्तान में चल रही सियासी खींचतान के बीच, इस साल के अंत में होने वाले आम चुनावों की देखरेख के लिए कार्यवाहक प्रधानमंत्री का नाम तय कर दिया है। इसके लिए अनवर उल हक के नाम पर मुहर लग गई है। निवर्तमान प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ और विपक्ष के नेता राजा रियाज ने इस मामले पर दो दौर के विचार-विमर्श के बाद उनके नाम को अंतिम रूप दिया। नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता राजा रियाज और  निवर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ  ने इसके बारे में जानकारी दी है। पाकिस्तान के पीएमओ कार्यालय ने इस बारे में एक बयान भी जारी किया है। इसमें कहा गया है कि निवर्तमान पीएम शहबाज़ और नेशनल असेंबली (एनए) में निवर्तमान विपक्षी नेता राजा रियाज ने अनवर उल हक को कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त करने के संबंध में राष्ट्रपति अल्वी को सलाह भेजी है। जिसे उन्होंने तुरंत मंजूरी देते हुए संविधान के अनुच्छेद 224 ए के तहत प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया। बता दें कि अनवर उल हक बलूचिस्तान से आते हैं।  गौरतलब है कि अनवर-उल-हक काकर बलूचिस्तान अवामी पार्टी (बीएपी) से विधायक हैं।  वहीं, प्रधानमंत्री नियुक्त किए जाने के बाद काकर ने ट्वीट कर कहा, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के तौर पर देशसेवा का यह अवसर देने के लिए ईश्वर का धन्यवाद। देश के हित में अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करूंगा।
इससे पहले शाहबाज शरीफ से हुई मुलाकात को लेकर राजा रियाज ने कहा, हमने पहले फैसला किया है कि कार्यवाहक प्रधानमंत्री छोटे प्रांत से होना चाहिए, साथ ही कोई बेदाग व्यक्तित्व वाला शख्स इस पद पर होना चाहिए।

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!