जिला ब्यूरो . सोलन
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण जगह जगह लैंडस्लाइडिंग होने के कारण कंडा संपर्क मार्गो से लेकर नेशनल हाईवे और फोरलेन तक बाधित हो रहे हैं । यही नहीं इस पहाड़ी राज्य में पहाड़ों से गुजरते रेलवे ट्रैक भी भूस्खलन की चपेट में आ रहे हैं जिसके चलते रेलवे यातायात भी बाधित हो रहा है । इसी कड़ी में शिमला कालका रेलवे ट्रैक भी भारी बारिश के कारण शनिवार को जिला सोलन के कंडाघाट में लैंडस्लाइडिंग के कारण बाधित हो गया है। रेलवे स्टेशन पर शनिवार को बारिश से ट्रेक पर भारी मलबा और पत्थर आ गिरे। जिससे रेल लाइन बाधित रही। इसके कारण शिमला से सोलन जाने वाली ट्रेन कण्डाघाट ख़डी रही। मलबा इतना ज्यादा है की अब ट्रेक को खोलने में दो से तीन दिन का समय भी लग सकता है.। बता दें की मलबा गिरने का सिलसिला अभी भी जारी है। ट्रेक के ऊपर खड़े भारी भरकम पेड़ भी किसी भी समय ट्रेक पर गिर सकते हैं। यही नहीं जिस तरह से बारिश का क्रम जारी है तो ऐसा लग रहा है कि ऊपर पहाड़ी पर स्थित हनुमान जी का मंदिर भी किसी भी समय स्लाइडिंग की चपेट में आ सकता है .
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh