हिमाचल के 10 जिलों में 21 अगस्त से फिर बारिश का अलर्ट, 24 तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान

स्टेट ब्यूरो.शिमला

मौसम विज्ञान केंद्र ने  हिमाचल प्रदेश के दस जिलों में आगामी पांच दिनों के बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। लाहुल-स्पीति व किन्नौर को छोडक़र प्रदेश के शेष दस जिलों में यलो अलर्ट रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला से प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 अगस्त से प्रदेश के दस जिलों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। प्रदेश के निचले और मध्य पहाड़ी भागों में कुछ स्थानों पर अगले 48 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की आशंका है।प्रदेश में 21 अगस्त से बारिश की तीव्रता में बढऩे की आशंका है और 24 अगस्त तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश जारी रहेगी। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 21 से 23 अगस्त तक चंबा, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, सोलन और सिरमौर में हैवी रेन की चेतावनी जारी की है। भारी बारिश की स्थिति में संवेदनशील क्षेत्रों में भू-स्खलन, पेड़ गिरने की आशंका भी है।

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!