किसान जल्द करवाएं फूलगोभी का बीमा , 31 अगस्त  तक बीमा करवाने की मोहलत

 एग्रीकल्चर डेस्क 
किसान अपनी फूलगोभी फसल का बीमा जल्द से जल्द करवाना सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में इस बार फूलगोभी फसल को भी शामिल किया गया है। ऐसे में फूलगोभी का कारोबार करने वाले किसानों को राहत मिलेगी। क्योंकि हर वर्ष ज्यादा बारिश या फिर सूखे की स्थिति में उनकी सब्जियां खराब हो जाती थी, जिसका उन्हें मुआवजा तक नहीं मिल पाता था। ऐसे में फूलगोभी की खेतीबाड़ी करने वाले किसान 31 अगस्त से पहले अपनी सब्जियों का बीमा करवाना सुनिश्चित करें, ताकि उन्हें प्राकृतिक नुकसान पर राहत के तौर पर मुआवजा मिल सके। बता दें कि प्राकृतिक आपदा जैसे सूखा, बाढ़, जलभराव और ओलावृष्टि इत्यादि से फसलों को होने वाले नुक्सान की भरपाई के लिए खरीफ  मौसम-2023 के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की है। इस बार हमीरपुर जिला के नादौन उपमंडल में काफी संख्यां में उगाई जाने वाली फूलगोभी की फसल को भी बीमे में अधिसूचित किया गया है। ऐसे में फूलगोभी का कारोबार करने वाले नादौन उपमंडल के सभी किसान अपनी फूलगोभी फसल का बीमा करवा सकते हैं। क्योंकि बरसात के मौसम में हर बार भारी बारिश और सूखे की स्थिति में किसानों की सब्जियां खराब हो जाती थी और उन्हें मुआवजा तक नहीं मिल पाता था। ऐसे में फूलगोभी का बीमा शुरू होने से नादौन के किसानों ने राहत की सांस ली है। क्योंकि अब उनकी फूलगोभी की फसल को प्राकृतिक आपदा से कोई नुकसान पहुंचता है, तो सरकार की तरफ से मुआवजे की राशि मुहैया करवाई जाएगी। एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड किसानों की फूलगोभी का बीमा करेगी। इस संबंध में सरकार द्वारा जारी अधिसूचना विभाग की वेबसाइट एचपीएग्रीकल्चर डॉट कॉम पर भी उपलब्ध है। योजना के अंतर्गत सभी ऋणी किसानों को वित्तीय संस्थाओं द्वारा स्वत: ही बीमित किया जाएगा। अऋणी पात्र किसान अपना फोटो पहचान पत्र, आधार कार्ड व अपनी भूमि के कागजात सहित बीमा कंपनी के कार्यालय या नजदीकी लोकमित्र केंद्र, बैंक अथवा ऑनलाइन माध्यम से अपनी फसलों का बीमा करवा सकते है। किसानों को फूलगोभी फसल के लिए 7500 रुपए प्रति हेक्टेयर प्रीमियम देना होगा। फसल की बीमित राशि एक लाख 50 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर होगी। किसान 31 अगस्त से पहले अपनी फूलगोभी फसल का बीमा करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए किसान बीमा कंपनी के जिला पर्यवेक्षक संदीप कुमार के मोबाइल नंबर 79866-45536 और राज्य पर्यवेक्षक राहुल कुमार के मोबाइल नंबर 73024-99366 पर संपर्क कर सकते हैं। वहीं कृषि विभाग हमीरपुर के कार्यकारी उपिनदेशक अनूप कत्तना का कहना है कि हमीरपुर जिला के नादौन उपमंडल के किसान फूलगोभी फसल का बीमा 31 अगस्त से पहले करवाना सुनिश्चित करें, ताकि प्राकृतिक आपदा से अगर उनकी फसल को कोई नुकसान पहुंचता है, तो मुआवजे के तौर पर राहत राशि उन्हें मिल सके।
Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!