जिला ब्यूरो . कांगड़ा
जिला कांगड़ा की धीरा तहसील के तहत आती चौकी पंचायत के परमारनगर समेत आसपास के गांव के लोग सोमवार को उस वक्त मायूस हुए जब डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री उनसे मिलने नहीं आए। गांवों के लोग और जय बाबा जलाधारी यूथ क्लब के सदस्य सोमवार देर शाम तक इंतजार करते रहे कि उपमुख्यमंत्री उनसे मिलने आएंगे और उनका दर्द सुनेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालांकि जब डिप्टी सीएम नहीं आए तो रूरल अर्बन डेवल्पमेंट बैंक के चैयरमेन संजय चौहान ने प्रभावित लोगों से मिलकर उनसे मुलाकात की और उनकी बात सुनी।
ग्रामीणों की मानें तो संजय चौहान ने बताया कि ज्वालामुखी की ओर जाने वाला मार्ग खुंडियां के पास बंद होने के कारण उपमुख्यमंत्री ने चौकी पंचायत में आने का कार्यक्रम रद किया अन्यथा उन्होंने यहां आना था। बता दें कि उपमुख्यमंत्री सोमवार सुबह पहले जिला हमीरपुर के सुजानपुर गए थे जहां उन्होंने ब्यास नदी पर बने पुल का जायजा लिया और उसके बाद रास्ते में अन्य प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के उपरांत चौकी पंचायत आने के बजाए वे सीधे पालमपुर चले गए थे। उधर, रूरल अर्बन डेवल्पमेंट बैंक के चैयरमेन संजय चौहान ने बताया कि चौकी पंचायत के बारिश से प्रभावित हुए लोगों से वे लगातार टच में हैं और उस क्षेत्र का लगातार विजिट भी कर रहे हैं। सोमवार को भी वे मौके पर गए थे और प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने प्रभावितों को सेफ जगह पर बसाने के लिए कसरत शुरू कर दी है।
ग्रामीणों ने डर के साए में गुजारी रात
धीरा। सोमवार रात 10 बजे से लगातार हो रही बारिश के चलते चौकी पंचायत के बेघर हुए लोगों सहित अन्य ग्रामीणों ने बरामदों में बैठकर रात गुजारी। दरअसल सोमवार रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश सुबह पांच बजे तक लगी रही। मंगलवार को भी दिनभर रुक-रुक कर बारिश का क्रम जारी रहा। क्षेत्र के लोगों के मन में बारिश की वजह से इतनी दहशत हो गई है कि हल्की सी बूंदाबांदी से भी लोग सहम जा रहे हैं क्योंकि जिस तरह से तबाही इस क्षेत्र में हुई है उसके बाद उन्हें हर वक्त डर लगा रहता है कि पता नहीं कब जमीन खिसक जाए।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh