भरमौर (चंबा)। मणिमहेश यात्रा में भरमौर से गौरीकुंड के लिए यात्रियों को हेली टैक्सी सेवा के लिए नौ हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे। बीते वर्ष के मुकाबले जाती है। इस बार प्रति यात्री 1,602 रुपये अधिक वहन करने होंगे। मणिमहेश न्यास और प्रशासन ने यात्रा में सेवा को लेकर आवश्यक टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है और संबंधित कंपनी को तीन सितंबर से यात्रा में सेवा देने का आदेश दिया गया है।
बता दें कि पवित्र मणिमहेश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए हैली टैक्सी सेवा न्यास की ओर से प्रदान की जाती है. इस वर्ष मणिमहेश न्यास ने हेली टैक्सी सेवा के लिए टेंडर प्रक्रिया करवाई। इसमें सिर्फ एक ही कंपनी ने भाग लिया। इसे देखते हुए न्यास ने टेंडर प्रक्रिया को आगे बढ़ाया था, लेकिन फिर भी एक ही कंपनी सेवाएं देने के लिए, आगे आई। नतीजतन, मणिमहेश न्यास ने कंपनी के प्रबंधन से समझौता किया और किराया निर्धारित किया। बहरहाल, अब इस वर्ष केरल की थंबी एविएशन कंपनी मणिमहेश यात्रा के दौरान हेली टैक्सी सेवा देगी। भरमौर से गौरीकुंड के लिए एक तरफ से हेलिकाप्टर के जरिये किराया 4,500 रुपये होगा। जबकि, दोनों तरफ का हवाई सफर नौ हजार रुपये प्रति यात्री होगा। बता दें कि, पिछले साल यह किराया 7398 रुपए था.
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh