मंडी. भारी बारिश के कारण पहाड़ी दरकने से बंद हुआ चंडीगढ़ मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग रविवार को मंडी से कुल्लू तक एकतरफा वाहनों के लिए खोल दिया गया है। हालांकि स्लाइडिंग के कारण सड़क मार्ग अभी तंग है। इसलिए पुलिस प्रशासन ने पहले मंडी से कुल्लू की ओर आधी रात 12 बजे से वाहनों को कुल्लू की ओर रवाना किया जो 10 बजे प्रातः तक जारी रहेगा। दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक कुल्लू से मंडी की ओर वाहन चलेंगे। बताया जा रहा है कि यह क्रम अगले आदेश तक जारी रहेगा। दरअसल पहाड़ी धड़कने से काफी मलबा सड़क पर आ गया है जिसे एकदम से हटा पाना संभव नहीं है इसलिए फिलहाल बारी बारी गाड़ियों को छोड़ने की व्यवस्था की गई है.
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh
Post Views: 346