ताइवान में स्थापित हो गया ‘सबका हिंदू मंदिर’ भगवान शिव और प्रभु श्री राम विराजमान

ताइवान. ताइवान में आजकल एक हिंदू मंदिर चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसका उद्घाटन पिछले दिनों किया गया है. यह मंदिर ताइवान की राजधानी ताइपे में स्थित है. इस मंदिर को ताइवान और भारत के बीच संबंधों के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण बताया जा रहा है. माना जा रहा है कि इससे दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों पर गहरा असर पड़ा. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ताइवान के इस इकलौते हिंदू मंदिर को नाम ‘सबका मंदिर’ रखा गया है. जिससे हिन्दू समुदाय में खुशी की लहर है. ताइवान में रहने वाली भारतीय नागरिक सना हाशमी ने अनुसार ‘इस मंदिर की स्थापना भारत में भारतीय समुदाय के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध को बढ़ावा देने के लिए ताइवान की गहरी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है. मंदिर का उद्घाटन भारत-ताइवान संबंधों की सांस्कृतिक कहानी में एक ऐतिहासिक क्षण है.

मन्दिर में भगवान शंकर, श्रीराम की प्रतिमाएं स्थापित 

“सबका मंदिर” में भगवान शंकर, श्रीराम की प्रतिमा समेत अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाएं लगी हुई हैं. जिससे ताइवान में रहने वाले हिन्दू समुदाय के लोगों में ख़ुशी की लहर है. ताइवान में रहने वाले कुछ भारतवंशी इस खबर पर हैरानी जता रहे हैं. यह ताइवान का पहला मंदिर माना जा रहा है जहां भारतीय समुदाय इकट्ठा हो सकता है, इस स्थान पर पहले से ही एक “इस्कॉन मंदिर” और एक भगवान गणेश मंदिर था. ताइवान ने हाल ही में मुंबई में ताइपे आर्थिक और सांस्कृतिक केंद्र स्थापित करने की योजना के बारे में बताया था. 

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!