जिला ब्यूरो . हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की सुरक्षा में सोमवार को बड़ी चूक उस वक्त देखने को मिली जब उनका चौपर भोरंज के कंज्याण में लैंड कर रहा था। बता दें कि सोमवार दोपहर बाद मुख्यमंत्री सुक्खू हमीरपुर के भोरंज विधानसभा क्षेत्र में भारी बारिश और बाढ़ से हुई तबाही देखने हेलीकॉप्टर से पहुंचे। हेलीकॉप्टर कंज्याण हेलीपैड पर लैंड होना था। हेलिकॉप्टर के आते ही अचानक हेलीपैड पर बड़ी संख्या में पशु आ गए। इसे देखते हुए पायलट ने हेलीकॉप्टर को कुछ देर तक हवा में रखा। वहां मौजूद पुलिस के जवानों और प्रशासन के इस बच पसीने छूट गए और अफरा-तफरी मच गई। पुलिस कर्मियों ने तुरंत पशुओं को भगाया। तब जाकर मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई।
मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बार-बार इस तरह की चूक को लेकर सवाल उठ रहे है। दो सप्ताह पहले भी रामपुर के बिथल क्षेत्र में जहां मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग होनी थी, वहां नहीं करवाई जा सकी और दूसरी जगह की गई। आज फिर लैंडिंग के वक्त ऐसी ही लापरवाही बरती गई। बता दें कि मुख्यमंत्री दोपहर तक शिमला में मौजूद थे। यहां उन्होंने सभी विभागों के सचिवों की मीटिंग ली। बाद में राज्यपाल से भी शिष्टाचार भेंट की। इसके बाद वह अपने गृह जिला हमीरपुर गए, क्योंकि आपदा के बाद मुख्यमंत्री हमीरपुर जिला नहीं जा पाए थे।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh