हमीरपुर भाजपा के अध्यक्ष बोले, CM का गृह जिला का दौरा रहा फ्लॉप, औपचारिकता निभाई

पॉलिटिकल डेस्क. हमीरपुर
प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं हमीरपुर जिला के नादौन विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू  के भोरंज विधानसभा क्षेत्र के दौरे को भाजपा ने फ्लॉप कहा है । भाजपा के अनुसार का गत दिवस  हमीरपुर जिला का दौरा बिल्कुल फ्लॉप रहा।  मंगलवार को जिला भाजपा के अध्यक्ष देशराज शर्मा ने  कहा कि मुख्यमंत्री ने मात्र औपचारिकता निभाने के लिए अपने गृह जिला का दौरा किया। उन्होंने कहा कि जितना समय शिमला से हमीरपुर और वापस हमीरपुर से शिमला जाने में लगा उससे कम समय उन्होंने अपने इस दौरे के दौरान लोगों को दिया। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में लोगों को काफी नुकसान हुआ है एवं सीएम से मिलने के लिए लोग काफी उत्साहित थे लेकिन इसके विपरीत सी.एम. ने महज 2 घंटे में इस दौरे में औपचारिकता मात्र किया एवं चलते बने।

जिला अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने गृह जिला में मात्र फॉर्मेलिटी करने ही आए थे। ना तो उन्होंने लोगों को पूरी तरह से कोई राहत प्रदान की और ना ही अधिकांश क्षेत्रों का निरीक्षण कर पाए। भोरंज विधानसभा क्षेत्र में कई रास्ते व सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं। इसके साथ ही कई रिहायसी मकान भी ध्वस्त हो गए हैं। साथ ही सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में भी काफी अधिक नुकसान हुआ है। कुल मिलाकर जिला हमीरपुर भी इस आपदा से अछूता नहीं रहा है जिसमें काफी नुकसान आमजन को उठाना पड़ा है। इस आपदा की घड़ी में मुख्यमंत्री का कर्तव्य बनता है कि वह अपनी जनता से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को सुनें एवं उन्हें आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाएं, लेकिन मुख्यमंत्री सत्ता के नशे में चूर होकर अपने ही गृह जिला को दरकिनार कर बैठे हैं।  जिला भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री से आग्रह है कि वह आपदा की इस घड़ी में औपचारिकताएं ना निभाएं एवं अपनी शक्तियों का उचित प्रयोग करें, ताकि आम जनमानस को इसका लाभ मिल सके।

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!