एंप्लॉयमेंट . डेस्क
हिमाचल प्रदेश प्रारंभिक शिक्षा विभाग के माध्यम से भाषा अध्यापक तथा शास्त्री अध्यापक के पदों को अध्यापक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण हुए भूतपूर्वक सैनिकों के आश्रित अ यार्थियों में से बैच के अनुसार अनुबंध आधार पर भरने के लिए साक्षात्कार लिए जाएंगें। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर में एलटी के तीन पदों को और शास्त्री के छह पदों को साक्षत्कार के जरिए भरा जाएगा। इसमें एलटी के तीन पदों में सामान्य वर्ग के वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन का एक पद बैच 2007 से, ओबीसी के वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन का एक पद बैच 2009 से और एससी का वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन का एक पद बैच 2009 से छह सिंतबर को भरा जाएगा। इसके अलावा शास्त्री के छह पदों में से सामान्य वर्ग का वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन के चार पद बैच 2010 से, ओबीसी का वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन का एक पद बैच 2012 से और एसटी का वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन का एक पद बैच 2012 से भरा जाना है। इसके लिए 12 सितंबर को सुबह 11 बजे पात्र अ यार्थियों को प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर में पहुंचना होगा। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि उक्त पदों के लिए साक्षात्कार हेतू जिला के सभी रोजगार कार्यालयों द्वारा नाम प्रस्तुत किए गए हैं। उसके अनुसार साक्षात्कार के लिए कॉल लेटर सभी अ यार्थियों को भेज दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त कोई भी अ यर्थी जिसका नाम प्रदेश के किसी भी रोजगार कार्यालय में दर्ज हो और उक्त बैच में आता हो, टेस्ट पास हो और भूतपूर्व सैनिक का आश्रित हो वह भी इस काउंसलिंग में भाग ले सकता है। यदि प्रार्थी का नाम संबंधित रोजगार कार्यालय द्वारा संप्रेषित न किया गया हो, भूतपूर्व सैनिक का आश्रित हो, टेट पास हो और उक्त श्रेणी के उक्त बैच में आता हो वह भी उक्त तिथि को कार्यालय में काउंसलिंग में भाग ले सकता है। इसके अलावा जो अ यर्थी साक्षात्कार हेतू निर्धारित तिथि को उपस्थित नहीं होंगें। उनकी उ मीदवारी भविष्य में उपरोक्त पदों के लिए मान्य नहीं होगी तथा इस संबंध में कोई भी दावेदारी स्वीकार्य नहीं होगी। आवेदकों को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh
Post Views: 309