पति से कहासुनी के बाद पानी के गहरे टैंक में कूद गई महिला, डूबने से मौत

क्राइम रिपोर्ट. हमीरपुर
Himachal Pradesh के जिला हमीरपुर के तहत आने वाली ग्राम पंचायत बजुरी के भटेड खुर्द में एक महिला ने पति के साथ कहा सुनी के बाद पानी के गहरे टैंक में छलांग लगा दी। गहरे पानी में डूब कर महिला की मौत हो गई है। महिला द्वारा , छलांग लगाए जाने के बाद पति ने इसे बचाने के प्रयास भी किया लेकिन सफल नहीं हो पाया। रस्सी के सहारे पति टैंक में उतरा लेकिन महिला गहरे पानी में समा गई थी। बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई तथा पुलिस ने दमकल विभाग की टीम की मदद ली। दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत कर रस्सी से बांधकर शव को पानी से बाहर निकाला।  पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
  जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बदायूं क्षेत्र की महिला अपने परिवार के साथ भटेड़ खुर्द में रहती थी। बुधवार के दिन महिला की अपने पति के साथ ही किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई की महिला ने यहां बनाए गए एक गहरे पानी के टैंक में छलांग लगा दी। महिला द्वारा पानी के टैंक में छलांग लगाने का पता चलते ही उसके पति ने रस्सी का सहारा लेकर टैंक में उतरकर महिला को बचाने का प्रयास किया हालांकि वह प्रयास में सफल नहीं हो पाया क्योंकि महिला गहरे पानी में समा गई थी। बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई तथा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। महिला गहरे पानी के टैंक में थी ऐसे में इसे बाहर निकल पाना संभव नहीं था इसके चलते पुलिस की टीम ने दमकल विभाग की मदद ली। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मचारियों ने टैंक में उतरकर शव को रस्सी से बांधकर बाहर निकाल।
पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा ने बताया कि महिला की पानी में डूब कर मौत हुई है तथा मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।
Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!