हमीरपुर में दुकानदार ने डंडों से पीट-पीटकर मार डाला प्रवासी , आरोपी गिरफ्तार

क्राइम रिपोर्ट . हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के तहत आने वाले बालू भरठियान क्षेत्र में दुकानदार ने प्रवासी को डंडों से पीटकर मार डाला। डंडों व हाथों से पिटाई के बाद गंभीर हालत में अस्पताल ले जाए गए प्रवासी ने कुछ ही समय में दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। अब आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। क्षेत्र में हुई इस तरह की वारदात से माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया है। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।जानकारी के मुताबिक लक्ष्मी पत्नी श्रीपाल निवासी गांव बहादुरगंज उझानी जिला ग्रामीण बदायूं, उत्तर प्रदेश जोकि वर्तमान में निवासी बाल भरठियान तहसील व जिला हमीरपुर के मकान में परिवार सहित किराएदार के तौर पर रहती है, उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि इनका जेठ प्रकाश को एक व्यक्ति ने डंडों से पीटा जिस कारण उसकी मौत हो गई। महिला ने बताया कि वह दुकान से सामान लेने के लिए जा रही थी। उसने देखा कि दुकानदार उसके जेठ की डंडों तथा हाथों से पिटाई कर रहा था तथा गाली गलौच के साथ जान से मारने की धमकियां भी दे रहा था। मारपीट में व्यक्ति को माथे, दाहिने कान व पीछ में चोटें आई थीं तथा वह बुरी तरह से घायल हो गया था। शिकायतकर्ता महिला व उसका देवर घायल को उपार के लिए अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान घायल ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डा. आकृति शर्मा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है।

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!