MLA राजेंद्र राणा का अब अपनी ही सरकार पर निशाना, CM को लिखा पत्र

पॉलिटिकल डेस्क . हमीरपुर

सियासी कारणों के चलते काफी लंबे अरसे से प्रदेश सरकार से नाराज और गैप बनाकर चल रहे हिमाचल कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं सुजानपुर से विधायक राजेंद्र राणा ने अब अपनी ही सरकार पर सवाल दागे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को पत्र लिखकर भंग किए गए हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ( HPSSC) को बहाल करने, भर्ती परीक्षाओं के लटके हुए रिजल्ट घोषित करने और पूर्व सरकार में हुए पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती स्कैम में दोषी अफसरों पर कार्रवाई की मांग की है।CM के नाम लिखे पत्र में राजेंद्र राणा ने कहा कि लंबे समय से भर्तियों के परिणाम रुके हुए हैं। जिन युवाओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे अब बेचैन हैं और बड़ी बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। देरी के कारण कुछ युवा ओवर-एज हो रहे हैं। युवा इस बात से चिंतित हैं कि आयु सीमा लांघने के कारण कहीं वे सरकारी नौकरी के लिए अपात्र ना हो जाएं। उन्होंने मुख्यमंत्री से लटके हुए रिजल्ट जल्द घोषित करने का आग्रह किया है। गौरतलब है कि राजेंद्र राणा ने पिछले दिनों भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी जो की काफी सुर्खियों में रही थी।

करुणामूलक आधार पर पात्र को दी जाए नौकरी

MLA राजेंद्र राणा ने कहा कि पूर्व सरकार के समय से हजारों युवा करुणामूलक आधार पर नौकरी पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हमने भी विपक्ष में रहते हुए लगातार उनके हक की आवाज़ उठाई थी। उनके पक्ष में फैसला किया जाना समय की मांग है। युवाओं की नजरें आप पर टिकी हुई हैं। उम्मीद है कि आप इस बारे सहानुभूति पूर्वक निर्णय लेकर पैसे युवाओं का भविष्य सुरक्षित रखेंगे।

फर्जी डिग्री मामले में कार्रवाई करे सरकार

प्रदेश में फर्जी डिग्री के माध्यम से युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ होने का मामला अभी तक ठंडा नहीं पड़ा है। जांच लंबी खिंचती रही है जिस तरह यह मामला CBI को दिया जाना चाहिए था, उस बारे पूर्व सरकार अपनी इच्छाशक्ति नहीं दिखा पाई थी और अब आपके नेतृत्व पर हमें पूरा भरोसा है। कि आप इस वारे कड़ा फैसला लेंगे।

आउटसोर्स कर्मचारियों को दिलाया जाए न्याय

राणा ने कहा कि आउटसोर्स कर्मचारियों को न्याय दिए जाने का मुद्दा भी हम विपक्ष में रहते हुए सदन में उठाते रहे हैं। इन आउटसोर्स कर्मियों को अब आपसे न्याय की उम्मीद है। आपसे आग्रह है कि इस बारे भी उचित निर्णय लिया जाए। उन्होंने कोविड महामारी के दौर में सेवाएं देने वाली नर्सिंग स्टाफ के भविष्य को सुरक्षित बनाने का भी आग्रह किया।

HPSSC को बनाया जाए क्रियाशील

कांग्रेस विधायक ने कहा कि HPSSC लंबे समय से बंद पड़ा है। उन्होंने CM से आग्रह कि HPSSC में ईमानदार अधिकारी की तैनाती करके इसे फिर से क्रियाशील बनाया जाए, क्योंकि हजारों युवाओं की उम्मीद इसके साथ जुड़ी हुई हुई हैं।

राजेंद्र राणा द्वारा मुख्यमंत्री को लिखा गया पत्र
Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!