IAS Transfer : हिमाचल में अफसरशाही में फिर हुआ फेरबदल, 8 अधिकारी बदले

स्टेट ब्यूरो . शिमला

हिमाचल की सूक्खु सरकार ने आठ आईएएस अधिकारियों के तबादला व तैनाती आदेश जारी किए हैं। कई अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। सोमवार शाम को कार्मिक विभाग की ओर से अधिसूचना के तहत आईएएएस अधिकारी डॉ. अभिषेक जैन को सचिव गृह, विजिलेंस व सूचना प्रौद्योगिकी लगाया गया है। हालांकि जैन मुख्यमंत्री के सचिव के रूप में अतिरिक्त कार्यभार को संभालते रहेंगे।इसके अलावा 2004 बैच के सी पाल रासु, 2006 बैच के प्रियतु मंडल , 2007 बैच के राकेश कंवर, 2010 बैच के सीपी वर्मा व संदीप कुमार, 2011 के ललित जैन, 2014 बैच के आईएएस प्रदीप ठाकुर के विभाग बदले व अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। 2018 बैच के मनीष कुमार को हमीरपुर का एडीसी लगाया गया है।

यहां देखिए ट्रांसफर आर्डर कौन अफसर कहां बदला

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!