जन्माष्टमी पर्व : रातभर हुआ भजन-कीर्तन, कहीं भंडारे तो कहीं निकाली गई झांकियां

श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व देवभूमि हिमाचल में बड़ी ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बुधवार रात से ही गांव से लेकर शहरों तक में कृष्ण जन्म की धूम देखने को मिली। रात 12 बजे तक भजन कीर्तन और कृष्ण के भजनों का दौर चलता रहा। वीरवार को जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। जिला हमीरपुर के कृष्णानगर स्थित राधा कृष्ण मंदिर में हजारों लोगों ने शीश नवाकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

हमीरपुर के गांधी चौक में दोपहर बाद राधा-कृष्ण की भव्य झांकी निकाली गई जिसमें राधा-कृष्ण की लीलाओं को गा गाकर और नाच-नाचकर प्रदर्शित किया गया। यहां बताना जरूरी है कि कृष्ण जन्माष्टी का पर्व भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मनाया जाता है। वृंदावन में विदेशियों को अकसर कृष्ण रंग में रंगे हुए देखा जा सकता है। यूं कह सकते हैं कि विदेशों में भी सनातन धर्म के प्रति लोगों की आस्था लगातार देखने को मिल रही है।

हमीरपुर के राधा कृष्ण मंदिर में भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते लोग. इस अवसर पर काफी लोग मौजूद रहे.. 

….और गांव में अचानक खिल गया ब्रह्मकमल

बुधवार रात को जिला हमीरपुर के फाफण गांव में जिस वक्त पूरा गांव भगवान श्री कृष्ण की महिमा का गुणगान करने में मग्र था तभी अचानक वहीं गांव के एक घर में किसी ने उसी वक्त ब्रह्म कमल खिलने की सूचना दी। सूचना मिलते ही पूरे गांव के लोग इस दिव्य पुष्प को देखने और ब्रह्मा जी का आशीर्वाद लेने के लिए वहां पहुंच गए।

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!