क्राइम रिपोर्ट . चंबा
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर चंबा-झूलड़ा मार्ग पर वीरवार को एक बोलेरो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई। इस दुर्घटना में तीन लोगों की जान जाने की बात कही जा रही है। मृतकों में दो महिलाएं व एक बच्चा शामिल है जो की गांव राजपुरा के रहने थे। गाड़ी में सवार अन्य लोग घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा लाया गया है। जानकारी के अनुसार निजी बोलेरो गाड़ी में सवार होकर राजपुरा गांव के यह लोग दुआट महादेव मंदिर के दर्शन कर वापस लौट रहे। बोलेरो गाड़ी जब ग्राम पंचायत झुलाड़ा के गांव माणी के साथ लगते टरीरू मोड़ के पास पहुंची तो अचानक से गाड़ी अनियंत्रित हो गई जिस वजह से गाड़ी सड़क से करीब 100 फीट नीचे जा गिरी। दुर्घटना की पुष्टि करते हुए सदर पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव अपने कब्जे में ले लिए हैं और घायलों का उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा पहुंचा है।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh