प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इंडोनेशिया में आसियान समिट में शिरकत करेंगे। इसके लिए वह जैसे ही इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता पहुंचे, वहां एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का जबरदस्त स्वागत किया गया। इस दौरान भारतीय समुदाय के लोग भी वहां मौजूद थे। पूरा जकार्ता मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा। G-20 सम्मेलन के चलते पीएम मोदी की यह यात्रा छोटी होगी। दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी-20 समिट हो रहा है जिसके चलते प्रधानमंत्री आसियान समिट में हिस्सा लेने के बाद भारत वापस लौट आएंगे। 72 साल की उम्र में भी पीएम मोदी कितने ऐक्टिव हैं, इसका अंदाजा तीन दिन के उनके शेड्यूल को देखकर लगता है। पीएम मोदी का तीन दिनों का बेहद बिजी शेड्यूल है।
PM मोदी के 3 दिन का बिजी शेड्यूल
बता दें कि PM Modi बिना थके, बिना रुके लगातार दौरे करते रहते हैं, अपने काम को अंजाम देते रहते हैं। अगले तीन दिन के उनके शेड्यूल को देखकर शायद आपका दिमाग भी चकरा जाए। पीएम मोदी इन तीन दिनों में दिल्ली से जकार्ता गए, वहां महत्वपूर्ण सम्मेलन में शामिल हुए, फिर वहां से दिल्ली लौटकर अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ वार्ता करेंगे।
- आज बैठक के तुरंत बाद प्रधानमंत्री मोदी भारतीय समयानुसार पूर्वाह्न 11 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
- गुरुवार शाम करीब छह बजकर 45 मिनट पर दिल्ली पहुंचेंगे।
- अगले दिन प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों के साथ अहम द्विपक्षीय बैठक करेंगे, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ बैठक भी शामिल है।
- फिर G-20 शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित होने वाला है जिसमें पीएम मोदी मौजूद रहेंगे।
9 साल के कार्यकाल में एक भी दिन छुट्टी नहीं
वहीं, आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में सत्ता में काबिज होने के बाद से अपने 9 साल के कार्यकाल में एक भी छुट्टी नहीं ली है। इस बात खुलासा एक आरटीआई के जवाब से खुलासा हुआ है। जानकारी में कहा है, PM हर समय ड्यूटी पर रहते हैं।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh
Post Views: 343