Manimahesh Yatra : बर्फ की सफेद चादर ने किया कैलाश पर्वत का श्रृंगार, चार-चार इंच तक बर्फबारी

चंबा. हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा (Manimahesh Yatra 2023) का आगाज जन्माष्टमी के गुरुवार को हो गया. हालांकि, मणिमहेश यात्रा का छोटा शाही स्नान बुधवार 6 सितंबर को 3:38 शाम बजे शुरू हुआ. जिसका शुभ मुहूर्त गुरुवार 4:15 शाम बजे तक रहा. वहीं  शुक्रवार को मणिमहेश में एक बार फिर से बर्फबारी की खबर सामने आई है जिसके कारण वहां तापमान और नीचे चला गया है. सूचना है कि डल झील वाले हिस्से में तीन से चार इंच तक ताजा हिमपात हुआ है। वहीं, जनजातीय क्षेत्र भरमौर की पहाड़ों की चोटियों पर भी हल्की बर्फबारी हुई है.

छोटे शाही स्नान में आस्था की डुबकी लगाने के लिए हजारों श्रद्धालु मणिमहेश की डल झील पहुंचे.साथ ही जम्मू-कश्मीर से शिव भक्त छोटा शाही स्नान करने के लिए भरमौर पहुंच चुके हैं. भद्रवाह से छोटे शाही स्नान के लिए श्रद्धालुओं के जत्थे चंबा के लिए रवाना हो चुके हैं और भरमौर में भरमाणी माता के दर्शन के बाद श्रद्धालु डल झील के लिए रवाना हुए हैं. इससे पहले, मंगलवार को मणिमहेश और भरमौर में हल्की बर्फबारी देखने को मिली है.

हिमाचल प्रदेश में चंबा जिले में बुद्धिल घाटी में भरमौर से 21 किलोमीटर दूर स्थित यह झील है. झील के सामने कैलाश पर्वत है, जिसकी ऊंचाई 18,564 फीट है, जबकि 13,000 फीट पर यह झील स्थित है.
Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!