पॉलिटिकल डेस्क. हमीरपुर
हिमाचल भाजपा के महामंत्री त्रिलोकपुर ने रविवार को हमीरपुर में जहां एक और कांग्रेस की गारंटीयों को लेकर सरकार पर हमला बोला वही दूसरी और पशुओं के गोबर को लेकर भी सरकार पर तंज कसा है। पत्रकारों से बातचीत में भाजपा महामंत्री त्रिलोक कपूर ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में जब कांग्रेसी वोट मांगने आएंगे तब जनता गोबर साथ रखे। गारंटी के मुताबिक कांग्रेस सरकार ने अभी तक गोबर की खरीद शुरू नहीं की है ऐसे में लोगों को यह गोबर इकट्ठा करके रख लेना चाहिए। कांग्रेस के नेता और लोग जब वोट मांगने के लिए आएं तो जनता गोबर साथ रखें। त्रिलोक कपूर ने कहा कि कांग्रेस ने गारंटीयों का षड्यंत्र रचकर प्रदेश में सत्ता हथियाने का काम किया है। । झूठी गारंटरयां देकर भाजपा को कांग्रेस ने सत्ता से बाहर किया है।
कपूर ने कहा कि कांग्रेस के लोग यदि आपदा को लेकर भाजपा आरोप लगा रहे हैं तो इसका जवाब भगवान भी नहीं दे सकता है। हिमाचल में जब आपदा आई है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को बाकायदा फोन कर चिंता व्यक्त की थी। केंद्र सरकार की तरफ से 1000 करोड़ से अधिक की मदद प्रदेश को अभी तक दी गई है। केंद्र सरकार की तरफ से आपदा के तुरंत बाद तीन हेलीकॉप्टर हिमाचल रवाना किए गए और एनडीआरएफ की टुकड़िया भी लोगों की जान बचाने के लिए भेजी गई।
प्रदेश के लाखों महिलाओं के साथ कांग्रेस ने फ्रॉड किया है। महिलाएं लगातार कांग्रेस के नेताओं से पूछ रही हैं कि 15 00 की गारंटी कब पूरी होगी। कांग्रेस को प्रदेश में सत्तासीन हुए 9 महीने से अधिक हो गया है लेकिन अभी तक गारंटीयों की डिलीवरी नहीं हो पाई है। हालात ऐसे हैं कि अब तो कांग्रेस पार्टी के नेता गारंटीयों की चर्चा तक नहीं कर रहे हैं।
कपूर ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हिमाचल में भाजपा की हार एक प्रतिशत से भी कम वोट के अंतर से हुई है। कांग्रेस के लोगों ने झूठी गारंटीयों का षड्यंत्र रचकर भाजपा को सत्ता में आने से रोका है। अगर कांग्रेस पार्टी ने झूठी गारंटीयों का जाल नहीं बना होता तो भाजपा 45 से अधिक सीट जीत रही थी। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से इसके लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है कि जनता कांग्रेस की झूठी गारंटीयों के बहकावे में ना आए। पत्थर बम पर भाजपा नेताओं पर कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए त्रिलोक कपूर ने कहा कि मामले में प्रदेश सरकार निष्पक्ष जांच करें सरकार को किसी ने भी जांच से नहीं रोका है।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh
Post Views: 318