एग्रीकल्चर डेस्क . हमीरपुर
कृषि विभाग हमीरपुर में उपनिदेशक के पद पर सुरेश कुमार धीमान ने सोमवार को कार्यभार संभाल लिया है। उपनिदेशक का पद पिछले एक माह से खाली चल रहा था। बिलासपुर जिला के दधोल क्षेत्र से संबंध रखने वाले सुरेश कुमार धीमान इससे पहले जायका हमीरपुर में जिला प्रोजेक्ट मैनेजर कम डिप्टी डायरेक्टर जायका में तैनात थे, जोकि इसी वर्ष अप्रैल माह में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर प्रमोट हुए थे। सुरेश कुमार धीमान ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता यही है कि किसानों को समय पर बीज इत्यादि मुहैया करवाए जाएं। इसके अलावा किसानों के लिए जो भी योजनाएं चलाई गई हैं, उसे हर किसान तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा, ताकि हमीरपुर जिला के किसान और सुदृढ़ हो सकें। सुरेश कुमार धीमान ने बताया कि रवि सीजन में बोये जाने वाले सब्जियों के बीज अगले हफ्ते तक हमीरपुर पहुंच जाएगें, जिन्हें ब्लॉकों के जरिए किसानों को घरद्वार पर मुहैया करवाया जाएगा, ताकि किसानों को उत्तम क्वालिटी के बीज सस्ते दामों पर उपलब्ध हो सकें। सुरेश कुमार धीमान को कृषि उपनिदेशक हमीरपुर का पदभार संभालने पर लोगों का बधाई देने का दौर दिन भर कार्यालय में लगा रहा। लोग कार्यालय में आकर या फिर फोन के जरिए बधाई देने में लगे हुए हैं।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh