स्टेट ब्यूरो . शिमला
बरसात के दिनों मे फैलने वाले रोग स्क्रब टायफस के मामले हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक प्रदेश भर में अब तक इसे 975 लोग संक्रमित पाए गए हैं और प्रदेश भर में अब तक स्क्रब टायफस से 10 लोगों की मौत भी हो गई है. राजधानी शिमला स्थित प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ही अकेले स्क्रब टायफस से 9 लोगों की मौत दर्ज की गई है. हेल्थ डिपार्टमेंट की माने तो अब तक इस बीमारी के सबसे ज्यादा मामले सोलन जिला से सामने आए हैं तो वही बरसात के करण यह मामले ज्यादा देखने को मिल रहे हैं.विशेषज्ञों की माने तो संक्रमित पीसु के काटने से यह रोग होता है और जो लोग बरसात के दिनों में घास वाले इलाकों में ज्यादा काम करते हैं उन पर इसका असर ज्यादा देखने को मिलता है. आईजीएमसी अस्पताल में अब तक नौ लोगों की इससे दुखद मौत हो गई है तो वही ढाई सौ से , अधिक मरीज एजेंसी में ही पॉजिटिव पाए गए हैं।
स्क्रब टायफस के लक्षण
यह घास में पाया जाता है। स्क्रब टायफस की चपेट में 25 से 45 वर्ष की आयु वर्ग के लोग अधिक आते हैं। 104 से 105 डिग्री तक बुखार हो सकता है। जोड़ों में दर्द व कंपकपी के साथ बुखार का आना, शरीर में अकडऩ या शरीर का टुटा हुआ लगना इसके लक्षण है।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh