पॉलिटिकल डेस्क. शिमला
सनातन धर्म को लेकर डीएमके समेत कुछ दलों के नेताओं की ओर से की गई बयानबाजी पर भाजपा प्रवक्ता विनोद ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
ठाकुर ने सनातन विरोध को लेकर ‘इंडिया’ गठबंधन पर जोरदार प्रहार किया और आरोप लगाया कि मुंबई की बैठक में सनातन को खत्म करने का संकल्प लेने के बाद ऐसा किया गया है। विनोद ने कहा कि वे सनातन को खत्म करके दोबारा भारत को गुलामी के दौर में ले जाना चाहते हैं।
विनोद ने ‘इंडिया’ अलायंस को घमंडिया गठबंधन कहते हुए कहा कि इनका नेता और नेतृत्व तय नहीं है, लेकिन सनातन के विरोध का संकल्प ले लिया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ आज का भारत दुनिया को जोड़ने का सामर्थ्य दिखा रहा है। दुनिया के मंचों पर यह हमारा भारत विश्व मित्र के रूप में सामने आ रहा है । दूसरी तरफ कुछ ऐसे दल भी हैं, जो देश को, समाज को विभाजित करने में जुटे हैं। इन्होंने मिलकर एक ‘इंडिया’ अलायंस बनाया । यह सच में घमंडिया गठबंधन हैं। इनका नेता तय नहीं है, नेतृत्व पर भ्रम है, लेकिन इन्होंने पिछले दिनों मुंबई में जो मीटिंग हुई थी, मुझे लगता है उसमें उन्होंने आगे घमंडिया गठबंधन कैसे काम करेगा, उसकी नीति और रणनीति बना दी है। इस गठबंधन का निर्णय है कि भारतीयों की आस्था पर हमला करो।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आने वाले समय में ऐसे हमले तेज होंगे। उन्होंने हर सनातनी और देशप्रेमी को सतर्क करने को कहा। आज इन लोगों ने खुलकर बोलना शुरू किया है, खुलकर हमला करना शुरू किया है । कल ये लोग हम पर होने वाले हमले और बढ़ाने वाले है और सनातन को खत्म करने का प्रयास करने वाले है । देश के कोने-कोने में हर सनातनी को, इस देश को प्यार करने वाले को, इस देश की मिट्टी को प्यार करने वाले को सतर्क करने की जरूरत है । सनातन को मिटाकर ये देश को फिर एक हजार साल की गुलामी में धकेलना चाहते हैं, लेकिन हमें मिलकर ऐसी ताकतों को रोकना है, हमारी संगठन की शक्ति से, हमारी एकजुटता से उनके मंसूबों को नाकाम करना है।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh
Post Views: 305