क्राइम रिपोर्ट. हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के एक गांव में महिला के साथ बदसलूकी का सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसका वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में महिला के बाल काटकर उसे गांवभर में घुमाया जा रहा है। बताते हैं कि महिला के चरित्र पर सवाल उठाते हुए पहले उसके बाल काटे गए फिर महिलाओं ने उसे गांव में घुमाया। पुलिस ने इस संदर्भ में शिकायत दर्ज कर ली है। हालांकि इस घटना की असली वजह क्या है इस बारे में तो अभी जानकारी अधूरी है लेकिन इस वीडियो के वायरल होने की खबर के बाद जिलाभर में चर्चाओं का बाजार गर्म है। खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और मामले की जांच की जा रही है। बताते हैं कि यदि इस मामले में किसी पक्ष से कोई शिकायत भी नहीं की जाती है तो भी पुलिस सू मोटो लेते हुए ऐसे मामलों में केस रजिस्टर कर सकती है।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh
Post Views: 318