हमीरपुर में बस की चपेट में आने से कांगड़ा निवासी स्कूटी चालक की मौत 

क्राइम रिपोर्ट, हमीरपुर

जिला मुख्यालय हमीरपुर से सटे गंदा नौण में पक्का भरो-हीरानगर सड़क मार्ग में निजी बस की चपेट में आने से एक स्कूटी चालक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि स्कूटी चालक पक्का भरो की ओर जा रहा था इस दौरान वह निजी बस की चपेट में आ गया है। मृतक की पहचान मदन लाल निवासी तलवार तहसील जयसिंहपुर जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।  जानकारी के मुताबिक शुक्रवार 12 बजे के करीब एक निजी बस चालक ने स्कूटी चालक को ओवरटेक किया जिससे स्कूटी चालक बस की चपेट में आ गया। व्यक्ति को हादसे में गंभीर चोटे लगने से मौके पर उसकी मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद सदर थाना हमीरपुर पुलिस को सूचित किया गया। एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा ने कहा कि पक्का भरो के समीप यह घटना सामने आई है। बस के चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!