हमीरपुर के किसान इस बार अपने खेतों में उगाएंगें गेहूं का 5200 क्विंटल बीज

– हमीरपुर जिला में  35 हजार हेक्टेयर भूमि पर जिला के करीब 76 हजार किसान कर रहे हैं खेतीबाड़ी
एग्रीकल्चर डेस्क
हमीरपुर के किसान इस बार गेहूं का 5200 क्विंटल बीज उगाएंगें। गेहूं का बीज हमीरपुर जिला में पहुंचना शुरू हो गया है। विभाग के पास अब तक 1400 क्विंटल बीज पहुंच गया है। हालांकि बीज के रेट अभी तक तय नहीं हो पाए हैं। ऐसे में किसानों को ब्लॉकों से गेहूं का बीज खरीदने के लिए इंतजार करना होगा। कृषि विभाग ने किसानों की डिमांड के मुताबिक बीज मंगवाया है, ताकि किसानों को घरद्वार पर बेहतर क्वालिटी का बीज मिल सके।
बता दें कि हमीरपुर जिला की 35 हजार हेक्टेयर भूमि पर जिला के करीब 76,140 किसान खेतीबाड़ी कर रहे हैं। इस बार हमीरपुर के किसानों ने कृषि विभाग को 5200 क्विंटल डिमांड बीज की दी है। विभाग ने बीज की डिमांड आगे भेज दी है, ताकि जिला के किसानों को समय पर बेहतर क्वालिटी का बीज मिल सके। विभाग के पास अब तक 1400 क्विंटल बीज पहुंच गया है, लेकिन बीज के रेट अभी तक तय नहीं हो पाए हैं। ऐसे में किसानों को गेहूं के बीज को खरीदने के लिए इंतजार करना होगा। कृषि विभाग हमीरपुर किसानों को लगातार बीज मुहैया करवाने में लगा हुआ है, ताकि किसानों को घरद्वार के नजदीक बेहतर क्वालिटी का बीज मिल सके। किसान भी ब्लॉकों व सेल सेंटरों में मिल रहे मक्खन घास व मटर के बीज को हाथों खरीदने में लगे हुए हैं। क्योंकि किसानों को बीज सबसिडी पर मुहैया करवाया जा रहा है। किसान घरद्वार के नजदीक बेहतर क्वालिटी का बीज मिलने से काफी खुश हैं। बताया जा रहा है कि इस बार गेहूं का बीज बीते वर्ष के मुकाबले 250 क्विंटल कम है। क्योंकि किसान गेहूं बीज के अलावा जौई व बरसीम का बीज ज्यादा उगा रहे हैं। फिलहाल हमीरपुर जिला के किसान गेहूं बीज के इंतजार में लगे हुए हैं, ताकि कब बीज आए और वे खरीदकर रख सकें।
Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!