चंबा की जैतून बेगम ने KBC में जीते 6.40 लाख, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सवालों का दिया जवाब

स्टेट ब्यूरो . शिमला

सोनी TV के रिएलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के समक्ष हॉट सीट तक पहुंचने वाली हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के गांव कम्होथा तहसील चुराह की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जैतून बेगम ने 6.40 लाख रुपये जीते हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें बहुत कम वेतनमान मिलता है। साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली जैतून बेगम ने बताया कि कौन बनेगा करोड़पति में हिस्सा लेने के लिए 2011 से कोशिश कर रही थी। जब भी कौन बनेगा करोड़पति का सीजन शुरू होता था तो हमेशा भाग लेने के लिए पंजीकृत करने के बाद अगले राउंड का इंतजार करती थीं। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से मिलने का सपना साकार हुआ है। कहा कि वे इन पैसों से अपनी माता को हज यात्रा करवाना चाहती हैं।

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!