एजेंसी. नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन हैं। इस मौके पर एक तरफ भाजपा जहां इसे सेवा पखवाड़ा के तौर पर मनाने जा रही है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी खुद अपने जन्मदिन के मौके पर देश को एशिया के सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर का गिफ्ट देने जा रहे हैं। बता दें कि दिल्ली के द्वारका में बना IICEC कन्वेंशन सेंटर एशिया का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर है। इस कन्वेंशन सेंटर को यशोभूमि का नाम दिया है।
दिल्ली के द्वारका में बने एशिया के सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर कुल क्षेत्रफल 221.37 एकड़ में बन रहा है। इसे बनाने में केंद्र सरकार कुल 25,703 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। इसे दो चरणों में बनाया जा रहा है। इसके पहले चरण की लागत 5400 करोड़ है। पहले चरण में दो एग्जीबिशन हॉल, 13 कांफ्रेंस रूम बनाए गए है।
एशिया का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर है यशोभूमि
द्वारका में एशिया का सबसे बड़ा इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर ( IICEC) बनाया जा रहा है, जिसका पहला चरण बनकर तैयार है। इस कन्वेंशन सेंटर को यशोभूमि नाम दिया गया है, जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को उद्घाटन करने जा रहे है। 11 हजार लोगों के बैठने की क्षमता वाले कन्वेंशन सेंटर को अंतिम रूप से तैयार होने में मार्च 2025 तक का समय लगेगा लेकिन उससे पहले चरणबद्ध तरीके से इसे आयोजनों के लिए खोला जाएगा।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh