सोलन जिला के अर्की में मां काली की पूजा अर्चना के साथ सायर उत्सव का आगाज, झोटा पूजन भी हुआ

सोलन अर्की स्थित प्राचीन माँ काली मंदिर में रविवार को विधिवत पूजा-अर्चना के साथ तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सायरोत्सव अर्की का शुभारम्भ हो गया। इस  अवसर पर जन-जन के आरोग्य एवं शुभता के लिए पारम्परिक झोटा पूजन भी सम्पन्न हुआ।

मुख्य संसदीय  सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी ने  तदोपरांत अर्की के चौगान में उपस्थित जनसमूह को सायर मेला की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सायरोत्सव अर्की सहित प्रदेश के जन-जन की आस्था का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह उत्सव हमें निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।संजय अवस्थी ने कहा कि मेले एवं उत्सव हमारी परम्परा हैं और युवा पीढ़ी को इनके विषय में पूरी जानकारी प्रदान करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि अर्की का सायरोत्सव अत्यंत प्राचीन है और मान्यताओं के अनुसार इसका प्रथम आयोजन आज से 380 वर्ष पूर्व हुआ था। उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए गौरव का विषय है कि आज भी यह आयोजन परम्परा रूप जारी है।

सायर मेला

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गतिशील नेतृत्व में प्रदेश सरकार निरंतर विकास को जनसुलभ बना रही है। अर्की विधानसभा क्षेत्र में भी संतुलित विकास सुनिश्चित बनाया जा रहा है।
इस अवसर पर खण्ड कांग्रेस समिति के अध्यक्ष सतीश कश्यप, नगर परिषद अर्की के अध्यक्ष हेमेन्द्र गुप्ता, पार्षदगण, युवा कांग्रेस अर्की के कार्यकारी अध्यक्ष हेमन्त वर्मा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा शर्मा, अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!